इंदौर। NEET UG Exam : मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नीट यूजी परीक्षा को लेकर अहम फैसला सुनाया है। हाईकोर्ट की सिंगल बेंच द्वारा 76 छात्रों की नीट यूजी परीक्षा दोबारा आयोजित कराने के आदेश पर 10 जुलाई तक अंतरिम रोक लगा दी गई है। यह आदेश डिवीजन बेंच ने दिया है, जिससे राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को बड़ी राहत मिली है।
NEET UG Exam : बता दें कि सिंगल बेंच के फैसले के खिलाफ NTA ने डिवीजन बेंच में अपील दायर की थी। NTA ने तर्क दिया कि परीक्षा की दोबारा आयोजन से न केवल व्यवस्था प्रभावित होगी, बल्कि लाखों छात्रों की चयन प्रक्रिया भी बाधित हो सकती है। डिवीजन बेंच ने मामले की अगली सुनवाई 10 जुलाई को निर्धारित की है।
इस स्टे के बाद उन छात्रों की उम्मीदों को फिलहाल झटका लगा है जिन्हें दोबारा परीक्षा का मौका मिलने वाला था, वहीं NTA ने कोर्ट में इस फैसले को चुनौती देते हुए पूरे परीक्षा सिस्टम की पारदर्शिता का बचाव किया है।