तेलंगाना | Telangana Factory Blast Update : तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में स्थित एक फार्मास्युटिकल केमिकल प्लांट में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस दर्दनाक हादसे में अब तक 34 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि कई अन्य अब भी लापता हैं। फैक्ट्री के मलबे से लगातार शव निकल रहे हैं, जिससे मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका है।
Telangana Factory Blast Update : राज्य के स्वास्थ्य मंत्री दामोदर राजा नरसिम्हा ने बताया कि हादसे के वक्त प्लांट में करीब 90 कर्मचारी मौजूद थे। 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बाद भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, जो हादसे की भयावहता को दर्शाता है। विशेषज्ञों के मुताबिक, फैक्ट्री में अत्यंत ज्वलनशील केमिकल रखे गए थे, जिससे विस्फोट की तीव्रता और बढ़ गई।
NDRF और स्थानीय प्रशासन की टीमें युद्धस्तर पर बचाव कार्य में जुटी हैं। घायल कर्मियों का इलाज नजदीकी अस्पतालों में चल रहा है। घटना को लेकर सुरक्षा मानकों की अनदेखी और फैक्ट्री प्रबंधन की जवाबदेही पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सरकार ने मामले की उच्चस्तरीय जांच के आदेश दे दिए हैं।