Korba News : कोरबा। जिले के वनांचल ग्राम बोतली में एक युवक की संदिग्ध हालत में फांसी पर झूलती लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान 19 वर्षीय सांझी लाल राठिया पिता रायसिंह राठिया के रूप में हुई है। उसका शव गांव से करीब 200 मीटर दूर खेत में महुआ के पेड़ से फांसी के फंदे पर लटका मिला। हैरान कर देने वाली बात यह थी कि उसका दाहिना हाथ भी रस्सी से बंधा हुआ था, जो उसकी भुजा के सहारे पेड़ की एक शाखा से जुड़ा था। शव की यह स्थिति सामान्य आत्महत्या के मामले से अलग लग रही थी, जिससे घटना को लेकर संदेह गहराता जा रहा है।
Korba News : सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नीचे उतारा गया। घटनास्थल से युवक का मोबाइल फोन भी बरामद हुआ, जिसमें उसने घटना से कुछ घंटे पहले व्हाट्सएप स्टेटस पर “आखिरी बार देख लो” लिखा था। इस स्टेटस को कई लोगों ने देखा और उस पर प्रतिक्रिया भी दी।
Korba News : परिजनों ने बताया कि सांझी की मां का कुछ साल पहले निधन हो गया था, जिसके बाद वह घर और खेती की जिम्मेदारी अकेले उठा रहा था। रोज की तरह वह रात को खाना खाकर अपने कमरे में सोने गया था, लेकिन सुबह वह घर में नहीं मिला। परिजन पहले यही समझे कि वह खेत चला गया होगा, लेकिन कुछ ग्रामीण जब जंगल की ओर जा रहे थे, तो उन्होंने युवक की लाश पेड़ से लटकी हुई देखी।
Korba News : घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को बुलाकर घटनास्थल की बारीकी से जांच कराई। थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है, लेकिन शव की स्थिति को देखते हुए हत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा सकता।
Korba News : सीएसपी भूषण एक्का ने बताया कि पुलिस ने मोबाइल फोन की डिजिटल जांच के साथ-साथ अन्य संदिग्ध पहलुओं की गहनता से पड़ताल शुरू कर दी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच आगे बढ़ाई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह आत्महत्या थी या इसके पीछे कोई और वजह है।