Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Madhya Pradesh : एमपी पुलिस अब बीएसएनएल को कहेगी अलविदा, एयरटेल नेटवर्क से जुड़ेंगे 79 हजार सिम…..

भोपाल। Madhya Pradesh : मध्यप्रदेश पुलिस अब सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL की सेवा छोड़ रही है। प्रदेशभर के पुलिसकर्मियों के पास मौजूद करीब 79 हजार BSNL सिम कार्ड अब Airtel नेटवर्क में पोर्ट किए जाएंगे। इसके लिए आधिकारिक आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि बीएसएनएल नेटवर्क की कमज़ोरी के कारण बड़ी फाइलें और जांच रिपोर्ट भेजने में लगातार समस्या आ रही थी, जिससे कामकाज की रफ्तार धीमी हो रही थी।

Madhya Pradesh : अब Airtel नेटवर्क मिलने से पुलिस को बेहतर 4G और 5G इंटरनेट स्पीड मिल सकेगी, जिससे विशेषकर साइबर क्राइम, टेक्निकल ट्रैकिंग और डिजिटल इन्वेस्टिगेशन में मदद मिलेगी।

वर्तमान में बीएसएनएल सिम का उपयोग प्रदेशभर के थानों, चौकियों, ऑफिसों और स्पेशल ब्रांच के कर्मचारी कर रहे हैं। लेकिन नेटवर्क नहीं मिलने की शिकायत लंबे समय से मिल रही थी। अब जब एयरटेल को नया नेटवर्क पार्टनर बनाया गया है, तो सभी सिम चरणबद्ध तरीके से पोर्ट किए जाएंगे। इस प्रक्रिया के लिए तकनीकी शाखा को जिम्मेदारी दी गई है।

यह निर्णय आधुनिक पुलिसिंग और फास्ट डिजिटल कम्युनिकेशन के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है। एमपी पुलिस का कहना है कि जल्द ही सभी सिम पोर्ट कर दी जाएंगी ताकि प्रदेश में कहीं भी बेहतर नेटवर्क और तेज़ इंटरनेट के माध्यम से पुलिसिंग को स्मार्ट और प्रभावी बनाया जा सके।

BSNL

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories