Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

MP NEWS : डबरा विधायक सुरेश राजे उतरे जीतू पटवारी के समर्थन में, “जब मीडिया पर FIR नहीं, तो नेता पर क्यों?”

MP NEWS : डबरा : मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी पर दर्ज हुई एफआईआर के मामले में अब राजनीतिक माहौल और गरमा गया है। डबरा के तेजतर्रार कांग्रेस विधायक सुरेश राजे ने शुक्रवार को खुलकर पटवारी के पक्ष में आवाज बुलंद की। उन्होंने प्रशासन पर पक्षपातपूर्ण कार्रवाई का आरोप लगाते हुए चेताया कि अब कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी – जरूरत पड़ी तो आंदोलन होगा।

MP NEWS : आपको बता दें कि 25 जून को ओरछा में कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गजराज लोधी और उनके भाई के माध्यम से गंभीर आरोप लगाए थे – जिसमें मानव मल खिलाए जाने की बात सामने आई थी। लेकिन अगले ही दिन यानी 26 जून को गजराज लोधी ने अशोकनगर कलेक्टर को शपथ पत्र देकर पलटी मार दी। उनका आरोप है कि उन्हें जीतू पटवारी के पास जबरन ले जाया गया और कैमरे के सामने बयान देने के लिए मोटरसाइकिल व जीवनभर खर्च चलाने का लालच दिया गया। इसके बाद मुगावली थाने में जीतू पटवारी सहित अन्य के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

MP NEWS : मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी पर हुई FIR को लेकर विधायक राजे ने मीडिया से कहा, “10 जून को फरियादी थाने पहुंचते हैं, जब वहां सुनवाई नहीं होती तो एसपी ऑफिस जाते हैं। जब वहां भी न्याय नहीं मिलता, तो मीडिया इस खबर को उजागर करता है। ऐसे में अगर FIR का आधार मीडिया रिपोर्ट है, तो फिर पत्रकारों पर भी FIR होनी चाहिए थी। लेकिन प्रशासन ने केवल कांग्रेस नेता को निशाना बनाया।

MP NEWS : विधायक सुरेश राजे ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा कि, “10 से 25 जून तक प्रशासन ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। जब नेता आवाज उठाते हैं, तो उन पर ही साजिश के तहत केस बना दिया जाता है। यह लोकतंत्र का अपमान है।” उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जीतू पटवारी पर दर्ज FIR वापस नहीं ली गई, तो कांग्रेस कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories