Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

रायपुर: कांग्रेस मुख्यालय में चोरी की घटना, पीसीसी चीफ दीपक बैज को बनाया निशाना

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय राजीव भवन में उस वक्त हड़कंप मच गया जब पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज का iPhone 15 Pro रहस्यमय तरीके से चोरी हो गया। यह घटना उस समय हुई जब वे एनएसयूआई की कार्यकारिणी बैठक के बाद मीडिया से चर्चा कर लौटे थे। बैठक के दौरान दीपक बैज के बगल में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव और पूर्व रायपुर महापौर एजाज ढेबर मौजूद थे। बैठक खत्म होने के कुछ ही देर बाद जब बैज दोबारा अंदर लौटे, तब उनका मोबाइल गायब था। आनन-फानन में पूरे भवन में मोबाइल की तलाश शुरू कर दी गई, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चला है।

रायपुर: दीपक बैज के निजी सहायक राम साहू ने जानकारी दी कि मोबाइल फोन टेबल पर ही रखा गया था, लेकिन जैसे ही लौटकर आए, वह वहां नहीं था। मोबाइल की लोकेशन ट्रैक करने की कोशिश की गई, लेकिन फोन स्विच ऑफ बताने लगा। यह घटना ऐसे समय पर हुई है जब कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की आवाजाही काफी बढ़ी हुई है। दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को रायपुर दौरे पर आ रहे हैं। उनके स्वागत और कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर यहां बैठकों का दौर जारी है।

1200 675 20325102 thumbnail 16x9 samp

इस घटना ने कांग्रेस मुख्यालय की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पार्टी पदाधिकारियों ने अब राजीव भवन परिसर में सीसीटीवी फुटेज खंगालने की मांग की है ताकि चोरी की गुत्थी को जल्द सुलझाया जा सके। फिलहाल कांग्रेस कार्यकर्ता फोन की तलाश में जुटे हैं और घटना की जांच की जा रही है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories