रायपुर । Crime News : रायपुर के SKS प्लांट में आज सोमवार को एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान मनोज कुमार भुइया के रूप में हुई है, जो मुन्नी भुइया का पुत्र था।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है।
इस दुखद घटना से प्लांट परिसर में मातम का माहौल है। अधिकारी भी मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं।