अनूपपुर बिजुरी | MP News : अतिक्रमण हटाने को लेकर प्रशासन की कथित ढिलाई और तहसीलदार की प्रताड़ना को लेकर मामला तूल पकड़ता जा रहा है। आरोप है कि निर्धारित तिथि और सभी तैयारियों के बावजूद तहसीलदार और उनका अमला अतिक्रमण हटाने मौके पर नहीं पहुंचा, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है।
MP News : प्रताड़ना से नाराज पक्ष ने संबंधित तहसीलदार के खिलाफ थाने में FIR दर्ज कराने हेतु आवेदन दिया है और एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई की मांग की है। आवेदन में यह भी चेतावनी दी गई है कि यदि निर्धारित समय में कार्रवाई नहीं होती है, तो आंदोलन किया जाएगा। साथ ही सिविल न्यायालय और विधानसभा प्रश्न के माध्यम से इस मामले को आगे बढ़ाया जाएगा।
प्रार्थी पक्ष का आरोप है कि प्रशासनिक अमला जानबूझकर कार्रवाई से बच रहा है और तहसीलदार की मनमानी से जनता त्रस्त है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस प्रकरण में क्या रुख अपनाता है – समाधान की दिशा में पहल या टकराव की जमीन तैयार।