MP NEWS :भोपाल। मध्यप्रदेश के गंजबासौदा स्थित कन्या महाविद्यालय में सार्थक ऐप के माध्यम से फर्जी उपस्थिति दर्ज करने का मामला सामने आया है। इस फर्जीवाड़े में संलिप्त पाए गए 6 अतिथि विद्वानों को तत्काल प्रभाव से सेवामुक्त कर दिया गया है।
MP NEWS :उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार के सख्त निर्देशों के बाद यह कार्रवाई की गई है। जांच में सामने आया कि उक्त अतिथि विद्वान कॉलेज परिसर में मौजूद नहीं रहते हुए भी दूसरे स्थान से अपनी उपस्थिति दर्ज कर रहे थे, जिससे शैक्षणिक अनुशासन भंग हो रहा था।
MP NEWS :फर्जी उपस्थिति दर्ज करने वालों में प्रकाश चंद मौर्य, हेमंत कुमार अहिरवार, हेमंत कुमार सक्सेना, सूर्यकांत शर्मा, डॉ. सरताज मंजू पर्रे और संजय कुमार राय शामिल हैं। उच्च शिक्षा विभाग ने इन सभी का आमंत्रण तत्काल निरस्त कर दिया है।
MP NEWS :यह पूरा मामला सार्थक ऐप की सख्त निगरानी के चलते उजागर हुआ, जिसने डिजिटल उपस्थिति प्रणाली की पारदर्शिता और प्रभावशीलता को साबित किया है। विभाग ने भविष्य में इस तरह की गड़बड़ियों पर और सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी है।