CG Crime: महासमुंद जिले की सिंघोड़ा पुलिस ने गांजा तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक अंतरराज्यीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 400 किलो गांजा बरामद किया है, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई गई है। आरोपी ओडिशा के बालीगुड़ा से गांजा लेकर मध्यप्रदेश के इंदौर जा रहा था।
CG Crime: जानकारी के मुताबिक, कंटेनर वाहन (HR 55 W 4389) के विशेष चेम्बर में प्लास्टिक की 16 बोरियों में गांजा छिपाकर ले जाया जा रहा था। हर बोरी में 25 किलो गांजा था। पुलिस ने एनएच-53 पर सिल्की ढाबा के पास घेराबंदी कर वाहन को रोका और तलाशी के दौरान यह खेप बरामद की। गिरफ्तार आरोपी चुनबाद आरओझा उत्तर प्रदेश के बांदा जिले का निवासी है। सिंघोड़ा थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।