Indore Crime : इंदौर। हीरानगर थाना पुलिस ने घर में अकेली महिला को निशाना बनाकर चोरी करने वाली **दो शातिर महिला चोरों** को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। आरोपियों के पास से सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
Indore Crime : मामला हीरानगर थाना क्षेत्र का है, जहां बैंककर्मी एक फरियादी ने शिकायत दी कि वह ड्यूटी पर गया था और घर की अलमारी में सोने के आभूषण और नगदी रखी थी। शाम को उसकी पत्नी ने फोन कर बताया कि सारे गहने और नकदी अलमारी से गायब हैं। उसने बताया कि दिन में एक अंजान युवती घर आई थी, जिसने खुद को झाड़ू-पोछा का काम करने वाली बताया और कहा कि उसका सूटकेस गलती से घर में छूट गया है।
Indore Crime : घटना पर संदेह होने के बाद पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और **सीसीटीवी फुटेज** खंगाले। फुटेज में दो महिलाएं घर के अंदर जाती दिखाई दीं। इसके आधार पर पुलिस ने तलाशी अभियान चलाया और दोनों महिलाओं को पकड़ लिया।
Indore Crime : गिरफ्तार महिलाओं ने अपने नाम सोनम कुमावत और प्रीति बैरवा बताया है। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से एक मंगलसूत्र, अंगूठी, सोने की चेन, कान के टॉप्स और ₹50,000 नकद जब्त किए हैं। साथ ही अन्य चोरी की घटनाओं में इनकी संलिप्तता को लेकर भी पूछताछ की जा रही है। हीरानगर पुलिस की सक्रियता और सीसीटीवी की मदद से इस बड़ी चोरी का खुलासा हुआ है, जिससे स्थानीय नागरिकों में राहत की भावना देखी जा रही है।