उमरिया। MP Umaria News : जिले के नौरोजाबाद थाना क्षेत्र के सिमरिया गांव से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली वारदात सामने आई है। जमीन विवाद में एक देवर ने अपने पिता के साथ मिलकर भाभी की हत्या कर दी और फिर शव को खेत में दफन कर दिया। घटना का भंडाफोड़ तब हुआ जब जंगली जानवरों ने खेत में गड़े शव का एक हिस्सा बाहर निकाल दिया। मृतिका का हाथ दिखाई देने पर गांव में हड़कंप मच गया। भीड़ ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर एसडीएम की अनुमति से शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। पूछताछ में सामने आया कि जमीन के झगड़े ने बाप-बेटे को इतना अंधा कर दिया कि उन्होंने अपनों का ही खून कर दिया। फिलहाल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। इलाके में घटना के बाद दहशत का माहौल है।

MP Umaria News : खेत से निकला हाथ, और खुल गया जमीन के लालच में कत्ल का सनसनीखेज राज़….

Popular Categories