Gwalior News : ग्वालियर/भूपेन्द्र भदौरिया : ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा लगाने को लेकर जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अब यह मुद्दा पूरी तरह से सियासी रंग ले चुका है। कांग्रेस ने 25 जून को ग्वालियर के सूर्य नमस्कार चौराहा पर उपवास करने की घोषणा की है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक भी शामिल होंगे।
Gwalior News : कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का सम्मान किया है। विधायक सतीश सिकरवार ने बयान देते हुए कहा कि कांग्रेस ने ही बाबा साहब को देश का पहला कानून मंत्री बनाया और अब हाईकोर्ट में उनकी प्रतिमा लगाने की पूरी तरह से वकालत कर रही है। उनका आरोप है कि भारतीय जनता पार्टी इस स्थापना का विरोध कर रही है।
Gwalior News : वहीं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पर तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा कि 25 जून 1975 को आपातकाल लागू कर संविधान को कुचला गया था और अब वही पार्टी संविधान की दुहाई दे रही है। सिंधिया ने कहा, “संविधान को आत्मा में बसाना पड़ता है, केवल लेकर घूमने से कुछ नहीं होता। कांग्रेस को हर साल 25 जून को अपने पापों का प्रायश्चित करना चाहिए।”
Gwalior News : अब देखना होगा कि 25 जून को कांग्रेस का यह उपवास आंदोलन क्या राजनीतिक असर दिखा पाता है और अंबेडकर प्रतिमा स्थापना को लेकर चल रही बहस किस मोड़ पर पहुंचती है।