Indian Railways : भारतीय रेलवे ने जुलाई से ट्रेन सफर को महंगा करने की तैयारी कर ली है। रेलवे बोर्ड ने घाटे का हवाला देते हुए 1 जुलाई 2025 से मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के किराए में वृद्धि का प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजा है। जानकारी के अनुसार, नॉन-एसी डिब्बों में अब प्रति किलोमीटर 1 पैसा ज्यादा देना होगा, वहीं एसी श्रेणी के यात्रियों से 2 पैसे प्रति किलोमीटर अधिक वसूले जाएंगे।
Indian Railways : हालांकि, राहत की खबर ये है कि शहरी (सबअर्बन) ट्रेनों और मासिक सीजन टिकट (MST) में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। वहीं 500 किमी तक की सामान्य श्रेणी यात्रा पर किराया यथावत रहेगा, लेकिन इससे अधिक दूरी पर आधा पैसा प्रति किमी का इजाफा किया जाएगा।
रेलवे टिकट बुकिंग सिस्टम में भी जल्द बदलाव होने जा रहा है। अब चार्ट यात्रा से 24 घंटे पहले जारी होगा ताकि यात्रियों को पहले ही कन्फर्म टिकट की जानकारी मिल सके। इस नई व्यवस्था की पायलट टेस्टिंग 6 जून से बीकानेर डिविजन में शुरू हो चुकी है। यदि सफल रहा तो इसे देशभर में लागू किया जाएगा।