ग्वालियर। Gwalior News : शहर के चार शहर का नाका इलाके में एक बार फिर गैंगवार की चिंगारी भड़क उठी। हजीरा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम गैंगस्टर परमार तोमर के भाई राघवेंद्र तोमर ने पुराने दुश्मन धीरेंद्र तोमर पर रंजिशन कट्टे से ताबड़तोड़ चार फायर किए।
Gwalior News : घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस में हड़कंप मच गया। वायरल वीडियो में राघवेंद्र खुलेआम फायरिंग करता नजर आ रहा है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों गुटों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही थी, जो एक बार फिर खूनी संघर्ष में बदल गई।
हजीरा पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राघवेंद्र तोमर समेत पांच बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं और पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है।
शहर में बढ़ते गैंगस्टर नेटवर्क और खुलेआम हो रही फायरिंग ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इलाके में गश्त बढ़ाई गई है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।