चूरू, राजस्थान: आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि और मंगलवार के पावन अवसर पर आज, 24 जून 2025 को राजस्थान के चुरू जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री सालासर बालाजी मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। सुबह से ही मंदिर परिसर में दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया, जिन्होंने भगवान हनुमान के इस पवित्र स्वरूप के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
संकटमोचन के दरबार में श्रद्धा और भक्ति का संगम
आज मंगलवार का दिन होने के कारण सालासर बालाजी के भक्तों में विशेष उत्साह देखने को मिला। श्रद्धालु सुबह मंगला आरती के साथ ही मंदिर के पट खुलते ही कतारबद्ध होकर अपने आराध्य के दर्शन के लिए आतुर दिखे। भक्तों ने भगवान बालाजी को चोला, सिंदूर, नारियल और मिष्ठान्न अर्पित कर अपनी अटूट श्रद्धा व्यक्त की।
मंदिर परिसर में हनुमान चालीसा, सुंदरकांड और बजरंग बाण का पाठ गूंजता रहा, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। सालासर बालाजी मंदिर अपनी चमत्कारी शक्तियों और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रसिद्ध है, यही वजह है कि यहां हर मंगलवार और विशेष तिथियों पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं।
आज के दिन कई भक्तों ने अपनी व्यक्तिगत आस्था और परंपरा के अनुसार भी विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिससे दर्शन सुचारु रूप से संपन्न हो सके और कोई अव्यवस्था न फैले।