Mungeli News: मुंगेली : फर्जी प्रमाण पत्रों के सहारे सरकारी नौकरी में नियुक्ति दिलाने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के एक फरार आरोपी को मुंगेली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल** के निर्देशन में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने आरोपी फैजान खां को बिलासपुर रेलवे स्टेशन से हिरासत में लिया। पुलिस ने आरोपी से फर्जी स्टाम्प पेपर, लकड़ी व रबर की सील, पेन ड्राइव, एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद किया है।
Mungeli News: जानकारी के अनुसार, आरोपी फैजान खां अपने साथियों योगेंद्र कुमार और प्रशांत राजपूत के साथ मिलकर फर्जी निवास प्रमाण पत्र, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज तैयार कर केंद्रीय बलों में भर्ती के लिए प्रयुक्त कर रहा था।
Mungeli News: इन आरोपियों के खिलाफ थाना लालपुर में अपराध क्रमांक 103/2025 के तहत बीएनएस की धाराओं 318(4), 338, 336(3), 340(2), 3(5) के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है। इससे पहले पुलिस ने योगेंद्र और प्रशांत को भी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा था।
Mungeli News: पूछताछ में फैजान ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद में जन सेवा केंद्र और साइबर कैफे चलाता है और वहीं से फर्जी दस्तावेज तैयार करता था। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच अभी जारी है और गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
Mungeli News: मुंगेली पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने कहा -“फर्जी दस्तावेजों के सहारे नौकरी हासिल करने की कोशिश करने वाले गिरोह को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।