Indore News : इंदौर : नगर निगम में इस बार बारिश के पहले पेच वर्क करने का कार्य शुरू कर दिया है लेकिन देखा जा रहा है कि पेच वर्क के चार दिन बाद ही सड़क में पुनः बड़े बड़े गड्ढे दिखाई देने लग रहे हैं उसी को लेकर आज कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन भी किया गया वहीं अधिकारियों का कहना है कि इस पेच वर्क को पुनः सही का स्क्रैप करके ठीक कराया जाएगा और ठेकेदार को इस भुगतान में यह कार्य करने के लिए पुनः कहा जाएगा ।
Indore News : दरअसल इंदौर शहर में मानसून ने दस्तक दे दी है और ऐसे में अब जिन रोड पर गड्ढे देखने के लिए मिल रहे थे उनको भरने का काम नगर निगम द्वारा किया जा रहा है लेकिन गड्ढे भरने के बावजूद भी देखा जा रहा है कि एक बारिश में ही पुनः उस जगह गड्ढे होने जा रहे हैं, उसको लेकर अधिकारियों का कहना है कि जिस दिन गड्ढे भरे गए हैं उसी दिन बारिश हो गई जिसके कारण वह गड्ढे पुनः दिखाई देने लग रहे हैं लेकिन इसे पुनः ठीक कराया जाएगा और ठेकेदार को इसके लिए अलग से भुगतान भी नहीं कराया जाएगा मामला है मधु मिलन से छावनी रोड का जहां पर 20 मीटर रोड का पैच वर्क लगभग डेढ़ लाख रुपए की लागत से कराया गया था जिसमें 5 दिन बाद ही पुनः गड्ढे आ गए हैं
Indore News : नगर निगम के सड़क पेज पर भ्रष्टाचार को लेकर अब कांग्रेस मैदान में उतर चुकी है जहां कांग्रेस ने इन गढ़ों में पानी में बैठकर प्रदर्शन किया तो वही नगर निगम पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए…
Indore News : छावनी मेन रोड पर पेंच वर्क के दौरान सड़क पर हुई गड्ढों को लेकर अधिकारियों का मानना है कि अचानक बारिश आने के चलते वहां बड़े-बड़े गड्ढे पड़ गए अब ठेकेदार को नोटिस देकर इस पैसों में पेज पर किया जाएगा नया टेंडर पास नहीं होगा डेढ़ लाख रुपये करीब का यह टेंडर था जिसमें पेज वर्क का रोड को सही करना था। अगर यह मामला उजागर नहीं होता नगर निगम की आज के नीचे बड़ा भ्रष्टाचारी हो जाता और आम जनता इस जो टैक्स चूकती है उन पेसो का दुरुपयोग किया जाता।