रायपुर। Raipur Breaking : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवार को नवा रायपुर में शहीद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश राव गिरिपुंजे के परिजनों से मिलकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। गिरिपुंजे नक्सल प्रभावित सुकमा में आईईडी विस्फोट में शहीद हुए थे। इस दौरान अमित शाह ने उनके परिवार को सांत्वना दी और कहा कि राष्ट्र उनके पराक्रम को सदैव याद रखेगा।
Raipur Breaking : गृहमंत्री ने शहीद के परिवार—पिता गोविंद राव, माता मंदा राव, पत्नी स्नेहा, पुत्र सिद्धांत एवं बेटी पीहू से बात कर उनकी आवश्यकताओं का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार शहीदों के परिवारों की हर संभव मदद करेगी और उनके साहस को व्यर्थ नहीं जाने देगी।
Raipur Breaking
इस अवसर पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं गृह मंत्री विजय शर्मा भी मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने भी शहीद की शहादत को नमन करते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया।
आकाश राव गिरिपुंजे (42 वर्ष) ने 10 जून को सुकमा के कोंटा क्षेत्र में खदान में लगी आग बुझाने आई JCB के पास आईईडी ब्लास्ट में अपनी जान गँवा दी थी। 2013 बैच के आईपीएस थे और उन्होंने रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, कांकेर सहित कई जिलों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उनके बलिदान से पुलिस परिवार में शोक की लहर है, लेकिन उनकी वीरगाथा आने वाले पीढ़ियों को प्रेरणा देती रहेगी।