Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Amit Shah CG Visit : नक्सलवाद के खिलाफ नई लड़ाई – शिक्षा और आत्मविश्वास : अमित शाह…..

रायपुर। Amit Shah CG Visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह अपने छत्तीसगढ़ दौरे के दूसरे दिन राजधानी रायपुर में नक्सल प्रभावित क्षेत्रों से आए बच्चों और युवाओं से मिले। इस दौरान उन्होंने कहा कि एक समय जिन बच्चों के हाथों में बंदूकें थमा दी गई थीं, आज उनके हाथों में किताबें हैं और भविष्य की नई इबारत लिखी जा रही है।

Amit Shah CG Visit : गृहमंत्री शाह ने ‘लियोर ओयना’ योजना की तारीफ करते हुए कहा कि इस प्रयास से आदिवासी अंचलों के बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है और उनमें आत्मविश्वास का संचार हो रहा है। उन्होंने बीजापुर के उसूर और गंगालूर विकासखंड से रायपुर लाए गए बच्चों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया।

अपने सोशल मीडिया पोस्ट में शाह ने लिखा कि इन बच्चों के मुस्कुराते चेहरे देखकर यह विश्वास और गहरा होता है कि शिक्षा और संवाद के ज़रिए हिंसा को हराया जा सकता है। वहीं, उनके नारायणपुर दौरे को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया है। अब वे रायपुर में ही सुरक्षा बलों के कमांडर्स से रणनीतिक चर्चा करेंगे।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories