Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

Raja Raghuvanshi Murder Case : राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा….

इंदौर। Raja Raghuvanshi Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। शनिवार देर रात प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स को हिरासत में लिया गया, जो हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को फ्लैट उपलब्ध कराने और साक्ष्य छिपाने में मददगार रहा। जांच में यह सामने आया है कि शिलोम ने न केवल सोनम को पनाह दी, बल्कि हत्या से जुड़े अहम सामानों को भी अपने घर में छिपा रखा था।

Raja Raghuvanshi Murder Case : ऑटो ड्राइवर से खुला राज, बैग बना सबसे अहम सुराग

पूरे मामले में एक रैपिडो ऑटो चालक ने अहम कड़ी का काम किया। 3 मई को नंदबाग से एक बैग लेकर रवाना हुआ ऑटो, जिसे हीराबाग में एक युवक ने रिसीव किया। बाद में CCTV फुटेज में शिलोम को उसी बैग के साथ देखा गया, जिसमें देशी पिस्टल, नकदी, आभूषण और सोनम के कपड़े रखे थे। पुलिस ने 3 से 10 जून तक के CCTV खंगालने के बाद साक्ष्य जुटाए।

हत्या की स्क्रिप्ट बदली गई थी

जांच में पता चला है कि पहले राजा की हत्या गोली मारकर करने की योजना थी। इसके लिए सिकलीगर से पिस्टल खरीदी गई थी। लेकिन अंतिम समय में योजना बदलकर गला घोंटकर हत्या को अंजाम दिया गया।

फोन बंद कर भागा, टोल नाके पर दबोचा गया

जब एसआईटी ने शिलोम को पूछताछ के लिए बुलाया, तो उसने बहाने बनाकर बचने की कोशिश की और अंततः फोन बंद कर भागने लगा। लेकिन पुलिस ने शिप्रा थाने को सूचना देकर टोल नाकों पर निगरानी बिठाई और शिलोम को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बैग छिपाने की बात कबूल की।

सह-अभियुक्त बना शिलोम, अब शिलांग ले जाया जाएगा

अब तक की जांच में स्पष्ट हो गया है कि शिलोम ने हत्या के बाद मुख्य आरोपी को न सिर्फ छिपाया, बल्कि साक्ष्य नष्ट करने में भी मदद की। इसी वजह से उसे केस में सह-अभियुक्त बनाया गया है और अब उसे शिलांग ले जाकर आगे की जांच की जाएगी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories