अम्बिकापुर। Ambikapur News : शहर में बढ़ती चोरी की वारदातों के बीच अब चोरों ने सरकारी अफसरों के ठिकानों को भी निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। ताजा मामला अफसर कॉलोनी का है, जहां डिप्टी कलेक्टर भागीरथी खाण्डे के शासकीय आवास में बड़ी चोरी की घटना सामने आई है।
Ambikapur News : जानकारी के मुताबिक, डिप्टी कलेक्टर 6 जून की रात अपने गृहग्राम के लिए रवाना हुए थे और उनका आवास उस दौरान बंद था। जब वे 11 जून को लौटे, तो उनके गांधी चौक स्थित एफ-2 सरकारी मकान का पिछला दरवाजा टूटा हुआ मिला और अंदर सारा सामान बिखरा पड़ा था।
Ambikapur News
चोर घर से एलईडी टीवी, ब्लूटूथ डिवाइस, पर्स, ट्रिमर, बल्ब और वॉश बेसिन के नल तक चुराकर ले गए। भागीरथी खाण्डे ने मामले की शिकायत गांधीनगर थाने में दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गौरतलब है कि यह आवास एसपी बंगले के सामने स्थित है, बावजूद इसके चोरी की घटना से पुलिस सुरक्षा पर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है और जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।
यह वारदात शहर की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोलती है, और लोगों में दहशत और असुरक्षा की भावना बढ़ा रही है।