Saturday, July 5, 2025
27.3 C
Raipur

2 ट्रकों की टक्कर फिर वैन ट्रक में जा घुसी, लगी भयानक आग, चालक की जिंदा जलकर मौत, 5 घायल…..

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बुधवार को रफ्तार की लापरवाही ने एक और दर्दनाक हादसे को जन्म दे दिया। यहां तेज गति से दौड़ रहे दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई, उसी वक्त पीछे से आ रही एक वैन अनियंत्रित होकर ट्रक से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन और एक ट्रक में आग लग गई।

हादसे में वैन चालक की जिंदा जलने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि वैन में सवार अन्य पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर पहुंची। आग पर काबू पाया गया और घायलों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा नेशनल हाइवे-130 पर हुआ, जहां अक्सर तेज रफ्तार वाहन हादसों को जन्म दे रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टक्कर के बाद चीख-पुकार मच गई थी और वैन चंद मिनटों में जलकर खाक हो गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है और ट्रकों के ड्राइवरों से पूछताछ जारी है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

भोपाल: हमीदिया अस्पताल की दीवार पर अतिक्रमण की कोशिश, डॉक्टरों के विरोध के बाद पुलिस ने की कार्रवाई

भोपाल: राजधानी भोपाल के प्रमुख सरकारी अस्पताल हमीदिया हॉस्पिटल की...

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories