भोपाल। ऑपरेशन सिंदूर : भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान और पीओके में की गई जवाबी कार्रवाई “ऑपरेशन सिंदूर” को लेकर देशभर में उत्साह और गर्व का माहौल है। राजधानी भोपाल में भी इस कार्रवाई की सफलता का अनोखा उत्सव देखने को मिला। शाहजहानाबाद स्थित काली मंदिर में बुधवार को स्थानीय महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर भारत की विजय का उत्सव मनाया। इस दौरान मंदिर परिसर ‘भारत माता की जय’ और ‘वंदे मातरम्’ जैसे राष्ट्रवादी नारों से गूंज उठा।
पुजारी विजय वाजपेयी ने मौके पर मौजूद लोगों के बीच मिठाइयां बांटीं और देश की रक्षा में लगे जवानों के लिए विशेष प्रार्थना की। इस आयोजन में स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने हाथों में पोस्टर और बैनर लेकर पाकिस्तान के खिलाफ नारेबाजी की और सरकार की इस कार्रवाई को ‘ऐतिहासिक कदम’ बताया।
लोगों का कहना था कि “अब वक्त है आतंकवाद को उसकी भाषा में जवाब देने का, और ऑपरेशन सिंदूर ने वही किया है।” यह आयोजन न केवल देशप्रेम की भावना को प्रदर्शित करता है, बल्कि यह भी दिखाता है कि आम नागरिक भी आतंकवाद के खिलाफ एकजुट हैं और देश की सैन्य कार्रवाई का पूरा समर्थन कर रहे हैं।