Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

Uttarkashi Helicopter Crash : गंगोत्री जा रहा हेलिकॉप्टर उत्तरकाशी में क्रैश, 5 श्रद्धालुओं की मौत…..

उत्तरकाशी, 8 मई 2025 — उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में बड़ा हादसा हुआ है। देहरादून से गंगोत्री धाम जा रहा एक निजी हेलिकॉप्टर (एरो ट्रिंक) जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि पायलट समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

हेलिकॉप्टर में कुल सात लोग सवार थे, जो गंगोत्री धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे। हादसे के बाद पुलिस, आपदा प्रबंधन विभाग, 108 एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी, BDO भटवाड़ी और राजस्व टीम मौके पर पहुंची है। हेलिकॉप्टर का मलबा जंगल में गिरा हुआ पाया गया है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और लापता श्रद्धालुओं की खोजबीन युद्धस्तर पर की जा रही है। दुर्घटनास्थल जिला मुख्यालय से लगभग 50 किमी दूर स्थित है।

प्रशासन ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और परिवारों को सूचना भेजी जा रही है।

WhatsApp Image 2025 05 08 at 10.20.33

 

https://youtube.com/shorts/tXnKkowABlA?feature=share

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories