ujjain News : उज्जैन/राजेश व्यास: जगन्नाथ यात्रा के दौरान शाही मस्जिद पर चप्पल फेंकने से मुस्लिम समाज के लोगों में आक्रोश है इसको लेकर खाराकुआ थाने के बाहर प्रदर्शन भी किया गया है। मामले मैं पुलिस ने प्रकरण भी दर्ज किया है।
ujjain News : उज्जैन में खाती समाज की जगन्नाथ यात्रा के दौरान कुछ लोगों ने छत्रीचौक स्थित शाही मस्जिद पर चप्पल फेंक दी. इस घटना का वीडियो वायरल हो गया. इसके बाद मुस्लिम समाज के लोग आकर्षित हो गए. उन्होंने थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की पूरे मामले में बवाल उस समय मच गया जब इस घटना का वीडियो वायरल होने लगा. हालांकि, वायरल वीडियो की सिटी चैनल पुष्टि नहीं करता है.इस घटना से मुस्लिम समाज के लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने देर रात को ही खाराकुआं थाने पर पहुंचकर प्रदर्शन करते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.
ujjain News : जिसके बाद पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले को लेकर पुलिस गंभीर दिखाई दे रही है क्योंकि एक और मुस्लिम और बोहरा समाज का मोहर्रम चल रहा है. वहीं आने वाले दिनों में श्रावण मास की शुरुआत भी होने वाली है. बाबा महाकाल की सवारी भी इसी मार्ग से होकर गुजरती है. इन सभी बातों को ध्यान में रखकर पुलिस इस मामले मे ऐसी कार्रवाई करना चाहती है, जिससे कि सौहाद्र बना रहे और कोई फिर इस तरह की घटना को अंजाम न दे।