उज्जैन।Ujjain Mahakal Bhasma Aarti : विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि बुधवार को सुबह 4 बजे कपाट खुलते ही आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। बाबा महाकाल का अलौकिक भस्म आरती के साथ विशेष पूजन-अर्चन किया गया।
पंचामृत अभिषेक और मनमोहक श्रृंगार
मंदिर के कपाट खुलने के बाद, सर्वप्रथम भगवान महाकाल का पवित्र जल से अभिषेक किया गया। इसके उपरांत, दूध, दही, घी, शहद और फलों के रस से निर्मित पंचामृत से बाबा का भव्य अभिषेक पूजन संपन्न हुआ। इस विशेष अवसर पर बाबा महाकाल को पारंपरिक रूप से भस्म अर्पित की गई, जिसने उनकी महिमा को और बढ़ा दिया।
बाबा का मनमोहक श्रृंगार शेषनाग के रजत मुकुट, रुद्राक्ष की माला और सुगंधित गुलाब के फूलों की माला से किया गया। इस दौरान बाबा को विभिन्न फल और मिष्ठान्न का भोग भी लगाया गया, जिससे पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया। ज्येष्ठ पूर्णिमा के इस पावन पर्व पर महाकाल के दर्शन और पूजन का सौभाग्य पाकर श्रद्धालु धन्य हो गए।