Train Murder Case : जबलपुर। चलती ट्रेन में भांजी के पति की चाकू मारकर हत्या करने वाले आरोपी मामा ससुर को GRP पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान गोविंद रघुवंशी के रूप में हुई है, जिसे पुलिस ने नर्मदापुरम जिले के पिपरिया से पकड़ा है।
मामला 27 अक्टूबर की शाम का है, जब ट्रेन में यात्रा कर रहे शैलेन्द्र हांडिया की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी गोविंद रघुवंशी अपनी भांजी की शादी शैलेन्द्र से होने पर नाराज था।
Read More : Jabalpur : तिलहरी मेन रोड पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र के ATM को बम से उड़ाने की कोशिश, अज्ञात बदमाशों की तलाश जारी
Train Murder Case : सूत्रों के अनुसार, मामा और परिवार के दबाव में मृतक की पत्नी ने शैलेन्द्र पर पहले अपहरण और बलात्कार का मामला दर्ज कराया था। लगातार पेशियों और तनाव से परेशान आरोपी ने वारदात को अंजाम दिया।
Read More : Jabalpur News : राजनीतिक रसूख के आगे आखिर क्यों बेबस हुई 61 वर्षीय बुजुर्ग…
Train Murder Case : घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था, जिसकी तलाश में पुलिस टीम लगातार लगी हुई थी। GRP जबलपुर की टीम ने तकनीकी सुरागों और मुखबिर की जानकारी के आधार पर उसे पिपरिया (नर्मदापुरम) से गिरफ्तार किया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है कि हत्या की साजिश में और कौन शामिल था।



 
                                    


 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                 
                