Salasar Balaji Aarti Live : सालासर, राजस्थान। आज सुबह सालासर धाम में भगवान हनुमानजी के पवित्र दरबार में भक्तों की जबरदस्त भीड़ उमड़ी। जैसे ही मंदिर के पट खुले, घण्टियों और शंख की गूंज से पूरा परिसर भक्तिमय माहौल में डूब गया। पुजारियों ने पारंपरिक विधि से बालाजी महाराज की मंगल आरती उतारी। आरती के समय दीपों की झिलमिल रोशनी और धूप-फूलों की सुगंध से वातावरण और भी पवित्र हो उठा।
READ MORE : CG News : राजनांदगांव : खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में धान खरीदी के लिए कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए निर्देश
Salasar Balaji Aarti Live : आरती के बाद श्रद्धालुओं ने ‘जय सालासर बालाजी’, ‘जय श्रीराम’ के जयघोष लगाए। भक्तों ने बालाजी के चरणों में प्रसाद अर्पित कर मनोकामनाएं मांगीं। सुबह से ही बालाजी धाम में श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा, दूर-दूर से आए भक्तों ने दर्शन कर स्वयं को धन्य महसूस किया। शनिवार होने के कारण आज विशेष भीड़ देखने को मिली। मंदिर प्रबंधन की ओर से सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम किए गए थे।








