Top 10 News Today 24 June 2025 : 24 जून 2025, मंगलवार का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ समाप्त हो रहा है। देश और दुनिया से लेकर स्थानीय स्तर तक, आज कई बड़ी खबरें सुर्खियों में रहीं, जिन्होंने सबका ध्यान खींचा। आइए एक नज़र डालते हैं आज की 10 सबसे बड़ी और अहम ख़बरों पर
1 . Raipur Breaking : सूटकेस में शव, सीमेंट से भरा ट्रंक और आरोपी वकील, रायपुर मर्डर केस में चौंकाने वाला खुलासा….
रायपुर। Raipur Breaking : राजधानी रायपुर के इंद्रप्रस्थ इलाके में ट्रंक के अंदर मिले युवक के शव मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, हत्या की वजह पैसों का लेनदेन निकला है। हत्या के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक आरोपी पेशे से वकील बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान रायपुर निवासी किशोर पैकरा के रूप में हुई है। आरोपी वकील और उसकी महिला साथी ने पहले एक स्टील का ट्रंक खरीदा, फिर मृतक को मौत के घाट उतारकर उसके शव को सूटकेस में बंद कर ट्रंक के भीतर सीमेंट डालकर छिपा दिया। इसके बाद शव को इंद्रप्रस्थ स्थित वाटर पार्क के पास सुनसान इलाके में फेंक दिया गया।
2 . लेखापाल की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत….
मनेन्द्रगढ़ | CG News : मनेन्द्रगढ़ नगरपालिका परिषद् के लेखापाल की तड़के बिजुरी के पास ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। रेलगाड़ी की चपेट में आने से अधिकारी की मौके पर ही मृत्यु हुई। जीआरपी ने शव को जब्त कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है और सभी प्रक्रियाएँ पूरी कर परिजनों को सूचित कर रही है। प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लेखापाल खुद ट्रेन की पटरियों पर कैसे पहुंचे; दुर्घटना की वास्तविक वजह जानने के लिए पुलिस बजरी-रेलगाड़ी के ड्राइवर और पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
3 . राजा मर्डर केस में लाल पोटली करेगा बड़ा खुलासा
इंदौर। Raja Murder Case : बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब जांच एक अहम मोड़ पर पहुंच गई है। सूत्रों के अनुसार, शिलांग पुलिस जल्द ही ‘लाल पोटली’ में बंद अहम सबूतों को इंदौर कोर्ट में पेश करने वाली है। माना जा रहा है कि इसी पोटली में छुपे हैं राजा की हत्या से जुड़े निर्णायक प्रमाण, जिनके आधार पर ट्रांजिट रिमांड भी मंजूर हुआ था। मामले में लगातार तेज़ी से जांच कर रही शिलांग पुलिस की टीम इस समय इंदौर में मौजूद है और कोर्ट में पेशी से पहले सारे सबूतों को विधिवत दस्तावेज़ी रूप देने की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि लाल कपड़े में बंधी यह पोटली हत्या के दिन से जुड़ी फॉरेंसिक सामग्री, डिजिटल डिवाइस, दस्तावेज़ और अन्य ठोस साक्ष्य से भरी है।
4 . पीएससी अभ्यर्थियों की मौत से सनसनी
छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में पीएससी की तैयारी कर रहे दो युवाओं की मौत ने शिक्षा जगत को झकझोर कर रख दिया है। एक मामला शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है, जहां सुरजपुर निवासी अमर प्रताप सिंह की लाश उसके हॉस्टल के कमरे में संदिग्ध हालत में मिली। मृतक लंबे समय से पीएससी की तैयारी कर रहा था और रविवार से कमरे से बाहर नहीं निकला था। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो युवक मृत अवस्था में बिस्तर पर मिला। वहीं, दूसरा मामला सीपत थाना क्षेत्र का है। यहां नहरपारा निवासी पीएससी अभ्यर्थी वीलिना सत्यार्थी ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। परिवार के अन्य सदस्य बिलासपुर गए थे और लौटने पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस दोनों मामलों की गहनता से जांच कर रही है, फिलहाल मौत के कारणों को लेकर कोई स्पष्टता नहीं है।
5 . दलित महिला की पहचान से सचिव ने हड़पी लाड़ली लक्ष्मी की राशि, जनसुनवाई में फूटा भांडा
दतिया | MP Latest News : दतिया ज़िले की कटीली ग्राम पंचायत से भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां पंचायत सचिव ओमप्रकाश यादव पर गंभीर आरोप लगे हैं। आरोप है कि उन्होंने एक दलित महिला – पुख्खन अहिरवार – की समग्र आईडी में हेरफेर कर अपनी पत्नी शीला यादव का बैंक खाता जोड़ दिया, जिससे लाड़ली लक्ष्मी योजना की राशि उसकी पत्नी के खाते में ट्रांसफर होने लगी। शुरुआती कुछ महीनों तक सचिव ने योजना की राशि पीड़िता को देने का दिखावा किया, लेकिन बाद में उसे डांटकर भगा दिया और भुगतान रोक दिया। पीड़िता जब थक-हार कर कलेक्टर जनसुनवाई पहुंची तो मामला उजागर हुआ। एडीएम नीरज शर्मा ने मामले की जांच का भरोसा दिलाते हुए दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की बात कही है।
6 . करंट से लगी आग, बाइक पर सवार महिला-पुरुष समेत 3 की दर्दनाक मौत….
बालाघाट। Balaghat News : मध्यप्रदेश के बालाघाट जिले से मंगलवार को एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है, जहां हाई वोल्टेज करंट की चपेट में आकर बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई। मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं। हादसा लांजी थाना क्षेत्र के सर्रा गांव के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, तीन लोग बाइक से सर्रा से नेवरवाही की ओर जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में गिरे बिजली के तार उनके संपर्क में आ गए और तेज करंट से बाइक में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि बाइक पर सवार तीनों लोग उसमें फंस गए और देखते ही देखते जिंदा जल उठे।
7 . रायपुर में कोरोना के 5 नए मरीज, एक्टिव केस बढ़कर 29; राजनांदगांव में 3 की मौत से प्रशासन सतर्क
रायपुर। Corona Case Update : राजधानी रायपुर में कोरोना संक्रमण फिर से पांव पसार रहा है। मंगलवार को शहर में कोरोना के पांच नए मरीज सामने आए हैं, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 29 हो गई है। वहीं, राजनांदगांव में बीते 20 दिनों में संक्रमण से तीन लोगों की मौत की पुष्टि के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। अधिकारियों के अनुसार मृतक पहले से गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे। सीएमएचओ डॉ. मिथलेश चौधरी के मुताबिक, रायपुर में देशभर से आने-जाने वालों की संख्या अधिक और जनसंख्या घनत्व ज्यादा होने के कारण संक्रमण की दर अन्य जिलों की तुलना में थोड़ी अधिक है। अब तक जिले में 95 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 60 लोग ठीक हो चुके हैं। राहत की बात यह है कि राजधानी में अब तक कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई है।
8 . बारिश के बीच आदिवासी आशियानों पर चला बुलडोजर, 35 परिवार हुए बेघर
देवास। Dewas MP News : मध्यप्रदेश के देवास जिले में खिवनी अभ्यारण्य से लगी जमीन पर आदिवासी परिवारों के 25–30 वर्षों पुराने लगभग 35 मकान बिना कोई पूर्व सूचना दिए वन विभाग और पुलिस बल ने बुलडोजर से गिरा दिए। बारिश में अचानक ये कार्रवाई की गई, जिसके चलते बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों सहित आदिवासी परिवारों का पूरा घरेलू सामान — बिस्तर, कपड़े, अनाज — भीग गया। निर्माण खत्म होने पर लोग मदद की गुहार लगाते रहे, लेकिन वन विभाग अधिकारियों ने उनकी एक न सुनी।
9 . MP Sehore News : मानवता शर्मसार : दो युवकों को पीटा, लड़कियों के कपड़े पहनाए, गोबर खिलाया, वीडियो वायरल
सीहोर। MP Sehore News : मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के ग्राम बुगली वाली से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली एक शर्मनाक घटना सामने आई है। यहां ग्रामीणों ने दो युवकों को न केवल बेरहमी से पीटा, बल्कि उन्हें लड़कियों के कपड़े पहनाकर, गोबर खिलाकर और बाल काटकर अपमानित किया। हैरान करने वाली बात यह है कि इस पूरे अमानवीय कृत्य का वीडियो खुद ग्रामीणों ने बनाया और फिर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
10 . Indore Crime News : लिव-इन विवाद के चलते डिलीवरी बॉय ने खाया जहर, अस्पताल में मौत….
इंदौर। राजेंद्र नगर निवासी 24 वर्षीय सुनील धुनधाड़े ने दोपहर छावनी इलाके में किसी काम से जाते समय अचानक जहर खा लिया। दर्द से तड़पते हुए उसने दोस्त विकास को फोन कर बुलाया, जिसे एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस के अनुसार सुनील दो माह से तलाकशुदा दिव्या के साथ लिव-इन में रह रहा था; विवाद के बाद दंपति अलग हो गए थे, जिससे वह तनावग्रस्त था। शरीर पर ज़हर की पुष्टि के लिए पोस्टमार्टम कराया गया है, मामले की जांच जारी है।