Saturday, July 5, 2025
28.4 C
Raipur

Tikamgarh News: नशे में धुत शिक्षक स्कूल में सोते मिले, बच्चों का भविष्य खतरे में, वीडियो वायरल

Tikamgarh News: टीकमगढ़ /संतोष कुशवाहा : जब शिक्षक ही नहीं सुधरे तो कैसे सुधरेगा मासूमों का भविष्य, स्कूल पहुंचते ही शराब के नशे में मस्त शिक्षक कुर्सी पर लेते है खर्राटे, बच्चे एक दूसरे की तरफ देखते हुए खेलते आ रहे नजर, शिक्षक के सोते समय का ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल, एक ही स्कूल में कई वर्षों से पदस्थ है शिक्षक।

Tikamgarh News: दरअसल यह पूरा मामला टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ संकुल अंतर्गत आने वाले प्राथमिक पाठशाला हरिजन बस्ती पड़वार गांव का है, जहां पर पदस्थ शिक्षक सुमनलाल वंशकार का एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें शिक्षक कुर्सी पर सोते हुए नजर आ रहे है और वही बैठे हुए बच्चे एक-दूसरे की तरफ देखकर खेलते हुए नजर आ रहे है, यह शिक्षक आज ही नही बल्कि प्रतिदिन स्कूल पहुंचकर शराब के नशे में सो जाते है, जिसकी ग्रामीणों ने शिक्षक से कई बार शिकायत की लेकिन शिक्षक की आदतों में सुधार नही हुआ है, जब ग्रामीणों की बातों का शिक्षक पर असर नही हुआ तो ग्रामीणों ने शिक्षक का स्कूल में कुर्सी पर बैठकर सोते हुए का वीडियो बनाया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, वही ग्रामीणों ने बताया की शिक्षक सुमनलाल वंशकार स्कूल तो आते है, लेकिन शराब पीकर स्कूल आते है और स्कूल में आते ही सो जाते है और समय से पहले ही स्कूल बंद करके चले जाते है.

 

Tikamgarh News: ग्रामीणों ने कहा की यह कई दशकों से इसी स्कूल में पदस्थ है और पास के ही गांव के निवासी है, जो जब चाहे तब स्कूल से चले जाते है, शिक्षा के मंदिर की यह व्यवस्था किसी एक स्कूल में नही है, यह टीकमगढ़ जिले के अधिकांश स्कूलों का हाल है, जहां पर शिक्षकों के खुद नियम चलते है, जहां शिक्षक अपने हिसाब से स्कूलों का संचालन करते है.

 

Tikamgarh News: जब मन चाहा तब स्कूल पहुंचते है और जब मन चाहा तब बंद कर देते है, ऐसी ही व्यबस्था के कारण जिले की शिक्षा व्यबस्था चौपट हो गई है, इस बार मोहनगढ़ संकुल के कई स्कूलों का रिजल्ट शून्य रहा था, अब बच्चों के अविभावकों को चिंता सता रही हैं की कही उनके बच्चों का भविष्य चौपट न हो जाये, क्योंकि वह इतने सक्षम नही है की किसी अच्छे प्राइवेट स्कूल में अपने बच्चों का एडमिशन करा सके।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories