भाटापारा |Online Betting : भाटापारा पुलिस ने IPL 2025 के दौरान चल रहे एक अंतरराज्यीय ऑनलाइन सट्टेबाज़ी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो हाईटेक तकनीक और बहुस्तरीय लॉगिन सिस्टम के जरिए देशभर में फैला हुआ था। इस गिरोह के तार सीधे गोवा से जुड़े पाए गए, जहां से इसका संचालन किया जा रहा था।
पुलिस ने गोवा के बोगमालो इलाके में दबिश देकर 15 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से ₹8,15,000 कीमत के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स, मोबाइल, लैपटॉप, बैंक खातों के दस्तावेज और अन्य डिजिटल सबूत बरामद किए गए हैं।
जांच में सामने आया कि आरोपी ‘खेलो यार’, ‘आरबीसी 139’ और ‘वीनबज 7’ जैसे पैनल्स के ज़रिए ऑनलाइन सट्टा चला रहे थे। ये सटोरिए देश के अलग-अलग हिस्सों में वितरित लॉगिन आईडी के माध्यम से अपने नेटवर्क को संचालित कर रहे थे, और गोवा को अपना मुख्य ऑपरेशनल बेस बनाया था।
बलौदाबाजार-भाटापारा पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के बाद अपराध क्रमांक 288/2025 के तहत मामला दर्ज किया गया। तकनीकी सर्विलांस और साइबर ट्रेसिंग के जरिए जब आरोपियों की लोकेशन ट्रैक हुई, तब भाटापारा थाना और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने गोवा में छापेमारी कर इस हाईप्रोफाइल सट्टेबाज़ी नेटवर्क का अंत किया।