दुर्ग : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने विभागीय कार्यों में उदासीनता बरतने के आरोप में दुर्ग जिले की भिंभौरी नगर पंचायत के प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) श्रीनिवास द्विवेदी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
यह कार्रवाई दुर्ग के क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय से प्राप्त प्रतिवेदन के आधार पर की गई। निलंबन अवधि में श्री द्विवेदी का मुख्यालय क्षेत्रीय संयुक्त संचालक कार्यालय, दुर्ग निर्धारित किया गया है। नियमानुसार, उन्हें इस दौरान जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा।