Saturday, July 5, 2025
24.3 C
Raipur

Test Team : टेस्ट टीम को मिलेगा नया लीडर: शुभमन गिल या जसप्रीत बुमराह में से कौन संभालेगा कमान, जानिए कब होगा फैसला

Test Team : नई दिल्ली: रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया अब नए टेस्ट कप्तान की तलाश में है। पिछले दो हफ्तों से इसको लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन अब जल्द ही इसका खुलासा होने वाला है। टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर और चयन समिति के अध्यक्ष अजीत अगरकर 24 मई, शनिवार को नए कप्तान के नाम की आधिकारिक घोषणा करेंगे।

Test Team : रिपोर्ट के मुताबिक, मुंबई में इस संबंध में एक अहम बैठक आयोजित की जाएगी, जिसके बाद मीडिया के सामने नए कप्तान का नाम सामने आएगा। मौजूदा स्थिति में शुभमन गिल को टेस्ट टीम की कप्तानी का सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है, हालांकि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी इस रेस में शामिल हैं।

Test Team : इन दोनों के अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का नाम भी संभावित उम्मीदवारों में है। क्रिकेट विशेषज्ञों की राय इस पर बंटी हुई है। कुछ का मानना है कि शुभमन गिल अभी केवल 25 साल के हैं और उन्हें जिम्मेदारी सौंपने से टीम को लंबे समय तक स्थिर नेतृत्व मिल सकता है।

Test Team : वहीं, पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर और रविचंद्रन अश्विन जैसे खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह को कप्तानी के लिए उपयुक्त मानते हैं। उनके अनुसार, रोहित शर्मा के बाद टेस्ट टीम की बागडोर संभालने के लिए बुमराह सबसे अनुभवी और सशक्त विकल्प हैं।

Test Team : इस फैसले के साथ भारतीय टीम तीनों प्रारूपों में अलग-अलग कप्तानों के साथ मैदान में उतरेगी। वनडे में रोहित शर्मा फिलहाल कप्तान हैं, जबकि टी20 की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। अब टेस्ट कप्तान की घोषणा के साथ टीम इंडिया का नेतृत्व ढांचा पूरी तरह नया रूप ले लेगा।

 

READ MORE: जॉइनिंग के बदले रिश्वत की मांग, लोकायुक्त ने ऑफिस अधीक्षक को रंगेहाथ दबोचा….वीडियो वायरल

 

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

CBI की बड़ी कार्रवाई: INDEX मेडिकल कॉलेज के चेयरमैन पर फर्जी मान्यता घोटाले में एफआईआर

इंदौर: मेडिकल कॉलेजों को रिश्वत लेकर फर्जी मान्यता दिलाने...

Related Articles

Popular Categories