Breaking News: भोपाल के 12 नंबर सब्जी फार्म के सामने दाना पानी मुख्य रोड पर सोमवार सुबह करीब 8 बजे दो युवकों ने सड़क पर उत्पात मचाया। उन्होंने राहगीरों से मारपीट की और चलते वाहनों में तोड़-फोड़ कर दी, जिससे कई वाहन चालक तेजी से गाड़ी भगाकर या रास्ता बदलकर निकले। घटना स्थल से मात्र 50 मीटर की दूरी पर पूर्व सांसद का निवास भी है। राहगीरों में से एक ने पूरी घटना का वीडियो बना लिया, जो अब वायरल हो रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाली और युवकों की पहचान कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
Popular Categories