Saturday, July 5, 2025
24.2 C
Raipur

सर्पदंश मुआवजा घोटाला : वकील, डॉक्टर और परिजन समेत 5 पर FIR दर्ज, जानें मामला

बिलासपुर | सर्पदंश मुआवजा घोटाला : ज़िले के बिल्हा क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहाँ एक व्यक्ति की संदिग्ध मौत को सांप के काटने का रूप देकर उसके परिजनों ने तीन लाख रुपये का मुआवजा हासिल करने की कोशिश की। पुलिस जांच में यह पूरा मामला फर्जी पाया गया और इसके पीछे एक सुनियोजित साजिश का खुलासा हुआ

एसएसपी रजनेश सिंह के अनुसार, मृतक की असल मौत शराब और जहर से हुई थी, लेकिन उसे सर्पदंश दिखाकर मुआवजा क्लेम किया गया। इस धोखाधड़ी की साजिश में वकील कामता साहू मास्टरमाइंड निकला है, जबकि डॉक्टर प्रियंका सोनी पर फर्जी पोस्टमार्टम रिपोर्ट तैयार करने का आरोप लगा है।

इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने वकील, डॉक्टर और मृतक के परिजनों समेत कुल पांच लोगों के खिलाफ IPC की धारा 420 (धोखाधड़ी), 120B (आपराधिक साजिश) सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।बता दें कि इस घोटाले को विधायक सुशांत शुक्ला ने विधानसभा में भी उठाया था, जिसके बाद पुलिस ने विशेष जांच टीम बनाकर तफ्तीश शुरू की थी।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories