Singrauli News :सिंगरौली : सिंगरौली जिले के देवसर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सहुआर में भगवती मानव कल्याण संगठन की सतर्कता के चलते एक बड़े अवैध शराब तस्करी के मामले का पर्दाफाश हुआ है। संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा पकड़ी गई इस तस्करी की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बड़ी मात्रा में अवैध शराब को जब्त किया है। हालांकि, मुख्य आरोपी मौके से फरार हो गया।
Singrauli News :प्राप्त जानकारी के अनुसार, फरियादी प्रेमसागर गुप्ता पिता स्व. हीरालाल गुप्ता (उम्र 52 वर्ष), निवासी ग्राम पचौर, थाना बरगवां, जिला सिंगरौली, ने दिनांक 29 जून 2025 को सूचना दी कि ग्राम सहुआर में रामकुमार साहू के घर के सामने एक अज्ञात व्यक्ति शराब के कार्टून गिराकर फरार हो गया है।
Singrauli News :सूचना मिलते ही पुलिस टीम, जिसमें गवाह राजेश कुमार गुप्ता (उम्र 35 वर्ष, ग्राम परसौना निवासी) और प्रेमसागर गुप्ता भी शामिल थे, मौके पर पहुंची। मौके पर तलाशी लेने पर पुलिस को दो कार्टूनों में कुल 96 पाव सफेद प्लेन देशी मदिरा (कीमत लगभग ₹7200), एक कार्टून में 50 पाव देशी मसाला मदिरा (कीमत लगभग ₹4600), और एक कार्टून में पावर कंपनी की बीयर के 45 नग (कीमत ₹2520) प्राप्त हुए। कुल मिलाकर 146 पाव शराब एवं 45 नग बीयर जब्त की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत ₹11,800 और ₹2520 बताई जा रही है।
Singrauli News :पूछताछ के दौरान मौके पर मौजूद व्यक्ति ने अपना नाम रामकुमार साहू पिता स्व. लक्ष्मण साहू (उम्र 50 वर्ष), निवासी ग्राम सहुआर, थाना जियावन, जिला सिंगरौली बताया और स्वीकार किया कि यह अवैध शराब उसी की है। जब उससे शराब रखने और विक्रय करने संबंधी वैध दस्तावेज मांगे गए, तो वह कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका।
Singrauli News :पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(1) मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया है। आरोपी को धारा 35(3) BNS के तहत नोटिस देकर न्यायालय में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। मौके से बरामद शराब को गवाहों की मौजूदगी में जप्त कर लिया गया है। घटना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक साक्ष्य संकलित कर लिए गए हैं। फिलहाल, मामले की विस्तृत विवेचना जारी है।
Singrauli News :मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास तेज
Singrauli News :इस कार्रवाई में मुख्य भूमिका निभाने वाले भगवती मानव कल्याण संगठन की सराहना करते हुए स्थानीय नागरिकों ने संगठन की जागरूकता और सक्रियता की प्रशंसा की है। पुलिस प्रशासन ने भी संगठन को आश्वस्त किया है कि मुख्य आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।