सिंगरौली। Singrauli News : जिले की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त होती दिख रही है। नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं, ओवरलोड ऑटो सड़कों पर बेतहाशा दौड़ रहे हैं और ट्रैफिक पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। यातायात थाना प्रभारी की निष्क्रियता के कारण अब यह सवाल उठने लगा है कि क्या प्रशासन की चुप्पी ही सिंगरौली की सबसे बड़ी दुर्घटना का कारण बनने जा रही है?
Singrauli News : नियमों का खुलेआम उल्लंघन
मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक एक ऑटो में चालक सहित अधिकतम 6 सवारी बैठ सकती हैं, लेकिन बैढ़न थाना क्षेत्र, जयंत रोड सहित कई मार्गों पर 12 से 15 सवारियों से ठसाठस भरे ऑटो बेधड़क दौड़ रहे हैं। बीते दिनों नो एंट्री में एक ओवरलोड ऑटो को जाते देखा गया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस की आंखें फिर भी नहीं खुलीं।
नाबालिग ड्राइवर और बिना नंबर के वाहन
जिले में बड़ी संख्या में नाबालिग चालक खुलेआम वाहन चला रहे हैं। बिना नंबर प्लेट वाले ऑटो और ट्रैक्टर भी सड़कों पर धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। यह सब एक बड़े हादसे का साफ संकेत है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारी “कान में तेल” डाले बैठे हैं।
Singrauli News
पुलिस की चुप्पी या मौन स्वीकृति?
यातायात थाना प्रभारी की ओर से कोई सख्त अभियान या कार्रवाई न होना कई सवाल खड़े कर रहा है। क्या यह मिलीभगत का मामला है? स्थानीय नागरिकों और सामाजिक संगठनों ने भी इस पर बार-बार सवाल उठाए हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
जनता में नाराजगी
स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में ट्रैफिक कंट्रोल का नाम मात्र का ढांचा है। पुलिस सिर्फ चालान काटने तक ही सीमित है, व्यवस्था सुधारने को कोई प्रयास नहीं हो रहा। नागरिकों ने मांग की है कि सघन जांच अभियान चलाकर ओवरलोड और अवैध वाहनों पर रोक लगे।