केनेडी स्पेस सेंटर / भारत। Shubhanshu Shukla : भारतीय गगनयान अभियान के लिए ऐतिहासिक माने जा रहे एक्सिओम-4 मिशन के तहत अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) की ओर रवाना हुए भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला ने अंतरिक्ष से अपना पहला संदेश भेजा है। उन्होंने कहा—
“मेरे कंधों पर तिरंगा है, और ये सिर्फ मेरी उड़ान नहीं, ये भारत के स्पेस प्रोग्राम की नई शुरुआत है।”
Shubhanshu Shukla : शुभांशु शुक्ला इस मिशन में अमेरिका और यूरोप के तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ सवार हैं। 28 घंटे की यात्रा के बाद यह दल ISS पहुंचेगा, जहां वे लगभग 14 दिन रहेंगे और वैज्ञानिक व तकनीकी प्रयोगों में भाग लेंगे।
शुभांशु के इस भावनात्मक संदेश ने पूरे देश को गौरव से भर दिया है। 41 साल बाद राकेश शर्मा के बाद किसी भारतीय की अंतरिक्ष में यह ऐतिहासिक उपस्थिति है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान में यह एक नई ऊंचाई है, जहां सरकारी एजेंसियों के साथ निजी कंपनियों और अंतरराष्ट्रीय सहयोग का भी बड़ा योगदान है।