शाजापुर | Shajapur News : डॉ. भीमराव अंबेडकर सांदीपनि सीएम राइज विद्यालय गुलाना में बच्चों की सुरक्षा को लेकर पुलिस चौकी ने सराहनीय पहल की है। चौकी प्रभारी रामदयाल बैरागी ने स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर की बैठक लेकर उन्हें विद्यार्थियों की सुरक्षा के लिए सख्त निर्देश दिए।
Shajapur News : बैठक में प्रभारी ने कहा कि स्कूली बच्चों को सुरक्षित तरीके से लाना-ले जाना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। स्कूल के आसपास वाहन धीमी गति से चलें और सभी आवश्यक दस्तावेज गाड़ी में उपलब्ध रहें। इसके साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स, अग्निशमन यंत्र, सीसीटीवी कैमरे और जीपीएस सिस्टम जैसे उपकरणों की बसों में मौजूदगी सुनिश्चित करने को कहा गया।
ड्राइवरों ने साप्ताहिक बाजार के दिन गुलाना में लगने वाले ट्रैफिक जाम की समस्या उठाई, जिस पर चौकी प्रभारी ने गुरुवार को यातायात व्यवस्था के लिए दो पुलिस जवान तैनात करने की बात कही।बैठक में विद्यालय प्राचार्य गोपाल कृष्ण शर्मा, पत्रकार किशोर नाथ राजगुरु और आरक्षक सुरेश चौहान भी मौजूद रहे। यह पहल स्कूली बच्चों की सुरक्षा को लेकर एक ठोस कदम मानी जा रही है, जिससे अभिभावकों में भी विश्वास बढ़ेगा।