सिवनी, मध्यप्रदेश। Seoni Madhya Pradesh : बरघाट थाना क्षेत्र के अंखिवाड़ा गांव में ऑनलाइन लॉटरी के झांसे ने एक परिवार की खुशियां छीन लीं। ठगी के शिकार दो बहनों ने जहर खाकर आत्महत्या की कोशिश की, जिसमें बड़ी बहन की मौत हो गई और नाबालिग छोटी बहन की हालत गंभीर बनी हुई है।
Seoni Madhya Pradesh : बताया जा रहा है कि दोनों बहनों को अनजान नंबर से कॉल आया था, जिसमें उन्हें लाखों की लॉटरी जीतने का झांसा दिया गया। ठगों ने रकम दिलाने के नाम पर पहले विश्वास जमाया और फिर किश्तों में 45 हजार रुपये कियोस्क के जरिए मंगवा लिए। जब बहनों को पैसे वापस नहीं मिले, उल्टा धमकियां मिलने लगीं, तो शर्म और डर में डूबी दोनों बहनों ने खौफनाक कदम उठा लिया।
स्थानीय पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर दोनों को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान बड़ी बहन चितेश्वरी पारधी की मौत हो गई। छोटी बहन को गंभीर हालत में नागपुर रेफर किया गया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और साइबर सेल की मदद से उन ठगों की तलाश की जा रही है, जिन्होंने एक परिवार की हँसी-खुशी को मात में बदल दिया। यह घटना एक बार फिर से डिजिटल जागरूकता और साइबर सुरक्षा की सख्त ज़रूरत को उजागर करती है।