सीहोर | Sehore Crime News : सीहोर जिले के आष्टा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां प्रेमिका के पिता ने बेटी के प्रेमी की हत्या कर शव को बोरी में भरकर खेत के कुएं में फेंक दिया। मामला तब उजागर हुआ जब ग्राम भवरा के पास एक कुएं में एक युवक की लाश तैरती हुई देखी गई। सूचना मिलने पर आष्टा और इछावर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
Sehore Crime News : शव की पहचान इछावर निवासी 22 वर्षीय बृजलाल कोरकु के रूप में हुई। शव बोरी में बंद था और कमर से एक भारी पत्थर बंधा था। जांच में खुलासा हुआ कि बृजलाल का प्रेम-प्रसंग कुडीखाल गांव की एक युवती से था और वह विवाह के लिए दबाव बना रहा था। इसी बात को लेकर मृतक का युवती के पिता लखन कोरकु से विवाद हुआ था।
पूछताछ में लखन ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त चाकू और मोटरसाइकिल जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच जारी है।