सालासर बालाजी धाम, 23 जुलाई, 2025: पावन श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि पर आज श्री सालासर बालाजी मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा। इस विशेष दिवस पर बालाजी महाराज की सभी आरतियों में श्रद्धालुओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी श्रद्धा अर्पित की।
सुबह ब्रह्म मुहूर्त में मंगला आरती के साथ दिन की शुरुआत हुई, जहाँ सैकड़ों भक्तों ने बालाजी के प्रथम दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इसके उपरांत, राजभोग आरती और संध्याकालीन आरती में भी विशेष उत्साह देखने को मिला। वैदिक मंत्रोच्चार और हनुमान चालीसा के पाठ से पूरा मंदिर परिसर गुंजायमान रहा।
मंदिर प्रबंधन द्वारा बताया गया कि श्रावण मास में भक्तों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए दर्शन और आरती की सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। भक्तों ने कतारबद्ध होकर शांतिपूर्ण तरीके से दर्शन किए और भगवान हनुमान का जयघोष किया।