चूरू, राजस्थान: Salasar Balaji : आषाढ़ मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि और शुक्रवार के पावन अवसर पर आज, 11 जुलाई 2025 को राजस्थान के चुरू जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध श्री सालासर बालाजी मंदिर में प्रातःकाल की दिव्य मंगला आरती संपन्न हुई। सुबह 5:00 बजे मंदिर के पट खुलते ही ‘जय श्री बालाजी’ के जयघोष से पूरा परिसर गूंज उठा और बड़ी संख्या में श्रद्धालु हनुमान जी के इस सिद्ध स्वरूप के दर्शन करने पहुंचे।
Salasar Balaji : सावन की शुरुआत के साथ विशेष उत्साह
आज से ही श्रावण मास का भी शुभारंभ हो रहा है, जिसने भक्तों के उत्साह को और बढ़ा दिया है। सावन का पहला दिन होने के कारण हनुमान जी के भक्तों में विशेष उमंग देखने को मिली। दूर-दूर से आए श्रद्धालु सुबह से ही कतारबद्ध होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे ताकि वे बाबा सालासर बालाजी की मंगला आरती के अलौकिक दर्शन कर सकें। भक्तों ने भगवान को नारियल, चूरमा और अन्य प्रिय वस्तुएं अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की।
मंदिर प्रबंधन द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्थाएं की गईं, जिससे दर्शन सुचारु रूप से संपन्न हो सके और भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। सालासर बालाजी मंदिर अपनी चमत्कारी शक्तियों और भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए प्रसिद्ध है, यही वजह है कि यहां हर विशेष तिथि और पर्व पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं। आज की मंगला आरती में शामिल होकर श्रद्धालुओं ने मानसिक शांति और आध्यात्मिक ऊर्जा का अनुभव किया।