सलासर (राजस्थान), 21 जुलाई 2025 — Salasar Balaji : मनमोहक मंगला आरती : राजस्थान के प्रसिद्ध सलासर बालाजी धाम में सोमवार सुबह मंगल आरती के पावन अवसर पर भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर प्रांगण “जय बजरंग बली” के जयघोष से गूंज उठा।
Salasar Balaji : मनमोहक मंगला आरती : प्रातः 4:00 बजे शुरू हुई मंगल आरती में हज़ारों श्रद्धालु शामिल हुए। आरती के दौरान श्री हनुमानजी का दिव्य श्रृंगार और भव्य आरती ने श्रद्धालुओं को भक्ति रस में सराबोर कर दिया। मंदिर के मुख्य पुजारी द्वारा विधिवत मंत्रोच्चार के साथ आरती संपन्न कराई गई।
श्रद्धालु दूर-दराज़ से आकर आरती में शामिल हुए और बालाजी के दर्शन कर अपने कष्टों से मुक्ति की कामना की। मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा, साफ-सफाई और प्रसाद वितरण की उत्तम व्यवस्था की गई थी।
मंदिर समिति के अनुसार, श्रावण मास में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ रही है और प्रत्येक सोमवार विशेष भीड़ देखने को मिल रही है।