Saturday, July 5, 2025
23.9 C
Raipur

Riva News : उल्टी-दस्त का कहर: 24 घंटे में एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, पीड़ितों को न इलाज मिला, न अंतिम संस्कार के लिए मदद

Riva News : रीवा : रीवा के निराला नगर वार्ड नंबर 9 कोल बस्ती में उल्टी दस्त की भयंकर बीमारी का प्रकोप देखने को मिला। जिससे 24 घंटे के अंदर ही एक के बाद एक सिलसिले बार तरीके से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि अन्य पांच लोगों को गंभीर हालत में इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

Riva News : बताया जा रहा है की परिवार लोग कहीं वैवाहिक कार्यक्रम में गए हुए थे जहां से लौटने के बाद परिवार को लोगों की हालत बिगड़ने लगी और सभी को उल्टी दस्त शुरु हो गए। जिसके चलते परिवार के चार लोगों की मौत हो गए जबकि पांच लोग अभी भी बीमार है जिन्हें इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी लगते ही स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, जिस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची तभी उनके सामने ही एक महिला ने अचानक दम तोड़ दिया।उधर पूरे मामले में पीड़ित परिवार ने इलाज में अनदेखी के साथ ही अंत्येष्टि के लिए भी कोई सहायता राशि न देने का आरोप लगाया है। पीड़ित परिवार के मुताबिक अब तक कोई भी जन प्रतिनिधि मौके पर नहीं पहुंचा है और न ही किसी तरह की कोई सहायता राशि दी गई है।

Riva News : आरोप लगाया गया है की 24 घंटे के भीतर एक ही परिवार के चार लोगों की मौत और 5 लोगों के गंभीर बीमार होने के बाद भी स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग के नाम पर केवल खाना पूर्ति कर दी है। मामले की जानकारी लगने के बाद रीवा सांसद जनार्दन मिश्रा ने मौके पर जाकर जांच करने के निर्देश स्वास्थ्य विभाग को दिए है।

Popular this week

Kondagaon News : केशकाल विधायक की फॉलो वाहन पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत…

कोंडागांव :- Kondagaon News : केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम की...

Topics

Related Articles

Popular Categories