रीवा, मध्यप्रदेश। Rewa MP News : शिक्षा विभाग के बहुचर्चित अनुकंपा नियुक्ति घोटाले में बड़ी कार्रवाई करते हुए रीवा संभाग के कमिश्नर बीएस जामोद ने जिला शिक्षा अधिकारी सुदामालाल गुप्ता और योजना अधिकारी अखिलेश मिश्रा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
Rewa MP News : जिले में पिछले एक वर्ष में हुई 37 अनुकंपा नियुक्तियों की जांच में अनियमितताओं की पुष्टि हुई, जिसमें 5 नियुक्तियां फर्जी दस्तावेजों के आधार पर की गई थीं। इस घोटाले के खुलासे से शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। जांच रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर रीवा ने निलंबन की अनुशंसा की थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए कमिश्नर ने मध्यप्रदेश सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत सख्त कदम उठाया।
दोनों अधिकारियों को पहले कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था, लेकिन उत्तर असंतोषजनक पाए जाने पर निलंबन की कार्रवाई की गई। अब इस मामले में आगे की जांच की जा रही है और अन्य संभावित जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका भी खंगाली जा रही है। प्रशासन ने साफ किया है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।