रायपुर। पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया अब पहले से कहीं ज्यादा आसान होने जा रही है। केंद्र सरकार अब ऐसी सुविधा शुरू करने जा रही है, जिसमें आवेदकों को पासपोर्ट कार्यालय के चक्कर लगाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी। अब घर बैठे ही पासपोर्ट आवेदन से लेकर बायोमेट्रिक स्कैनिंग, दस्तावेज़ जांच और फोटो खिंचवाने जैसी सभी प्रक्रियाएं पूरी की जा सकेंगी।
इस पहल के तहत एक मोबाइल सेवा प्रारंभ की जा रही है, जिसमें अधिकारी जरूरी उपकरणों जैसे फिंगरप्रिंट स्कैनर, कैमरा और दस्तावेज सत्यापन उपकरणों के साथ सीधे आवेदक के घर पहुंचेंगे। इस सेवा के लागू होते ही पासपोर्ट प्रक्रिया न सिर्फ तेज़ होगी, बल्कि वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगों और व्यस्त कामकाजी लोगों के लिए बेहद सहूलियत भरी साबित होगी।
सरकारी अधिकारियों के अनुसार, यह सुविधा पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कुछ शहरों में शुरू की जाएगी और सफल होने पर देशभर में लागू की जाएगी। इस तकनीकी बदलाव से पासपोर्ट सेवाओं में पारदर्शिता और गति दोनों सुनिश्चित की जाएगी।