Reva News :रीवा। रीवा रेंज के डीआईजी ने एक अहम आदेश जारी करते हुए अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को वर्दी में या सिविल ड्रेस में सोशल मीडिया पर रील (Reel) बनाने से प्रतिबंधित कर दिया है।** यह निर्देश सभी जिलों के पुलिसकर्मियों पर समान रूप से लागू होगा।
Reva News :डीआईजी का मानना है कि वर्दी की गरिमा और पुलिस विभाग की अनुशासनात्मक छवि बनाए रखना आवश्यक है और रील बनाते हुए सोशल मीडिया पर अपलोड करना विभाग की मर्यादा के अनुरूप नहीं है।
Reva News :यह फैसला उस समय आया है जब हाल ही में कई पुलिसकर्मियों के रील वायरल हुए, जिन पर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे थे। आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।