रायपुर। रायपुर पुलिस विभाग में फेरबदल : राजधानी रायपुर के पुलिस महकमे में बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया है। प्रशासनिक कसावट और कार्यक्षमता बढ़ाने के उद्देश्य से 77 सब इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर का तबादला किया गया है। रायपुर एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।
रायपुर पुलिस विभाग में फेरबदल : ट्रांसफर लिस्ट में कई ऐसे अधिकारी शामिल हैं जो वर्षों से एक ही थाने में पदस्थ थे। लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे इन अधिकारियों को अब नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। पुलिस विभाग के इस कदम को सख्त प्रशासनिक नियंत्रण और कार्यकुशलता में सुधार की दिशा में अहम माना जा रहा है।
नई पोस्टिंग की सूची सभी संबंधित थानों और अधिकारियों को भेज दी गई है, ताकि तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण लागू किया जा सके। रायपुर पुलिस का मानना है कि ऐसे तबादलों से विभागीय निष्पक्षता और जवाबदेही को मजबूती मिलेगी।


